Sunday, May 19, 2013

SEO और ऑनलाइन प्रमोशन - 1

SEO और ऑनलाइन प्रमोशन


आजकल सभी लोग इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं| हिंदुस्तान में भी करोड़ों लोग इसका उपयोग कर रहे हैं| आमतौर पर लोग इसका इस्तेमाल ईमेल देखने के लिए करते हैं या किसी साइट पर सोशलाइज़ करने के लिए| कुछ लोग इंटरनेट से मूवीज, गाने, फाइल्स, पिक्चर्स, फोटो गैलरी से स्क्रीन सेवर्स आदि डाउनलोड करने के लिए भी इंटरनेट का उपयोग करते हैं| आजकल इंटरनेट के ज़रिए फ्लाइट टिकट, रेल टिकट भी बुक की जा सकती है साथ में ऑनलाइन ही बिलों का भुगतान भी किया जा सकता है| कुलमिलाकर इंटरनेट बहुत फायदे की चीज़ है| आप एक बार महीने का बिल देते हैं और तकरीबन सारी चीज़ें जो इंटरनेट पर मिलती हैं वो मुफ्त होती हैं| इसके अलावा यदि आप किसी भी चीज़ की जानकारी हासिल करना चाहते हों तो आप गूगल पर उसे सर्च कर सकते हैं| वहां से आपको किसी भी चीज़ के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी| 


अब क्योंकि इंटरनेट  का विस्तार बहुत ज्यादा हो गया है इसलिए इसमें व्यापारिक  कोण भी शामिल हो गया है| लोग इंटरनेट के ज़रिये अपने उत्पाद और सेवाओं का प्रचार कर रहे हैं इनकी मार्केटिंग कर रहे हैं और धीरे-धीरे ये तादाद बढती जा रही है| इंटरनेट के ज़रिए आप घर बैठे ही बहुत कुछ कर सकते हैं। जैसे टिकट बुक करवाने के लिए आपको लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं पड़ती और पेमेंट भी ऑनलाइन ही आसानी से हो जाता है और आप बिल का प्रिंटआउट भी निकलवा सकते हैं| चूंकि ऑनलाइन सेवाओं के खरीददार बहुत हैं इसलिए उन्हें बेचने वालों की तादाद भी बढ़ती जा रही है|


ऐसे बहुत से लोग हैं  जो अपने उत्पाद और सेवाओं को इंटरनेट के माध्यम से प्रमोट करना चाहते हैं| यदि आपका कोई शौंक हो जैसे गिटार बजाना, कहानियां का कविताएं लिखना, या आप म्यूजिक में आगे बढ़ना चाहते हैं और आपके पास अपनी कुछ कोम्पोजिशन हैं और आप चाहते हैं कि लोग आपको जाने तो सबसे आसन तरीका है अपना एक विडियो या ऑडियो यूटयूब पर अपलोड कर दें| वैसे तो यूटयूब जैसे और भी कईं साइट्स हैं पर यूटयूब सबसे ज्यादा लोकप्रिय साइट है| यहाँ अपने म्यूजिक कोम्पोजिशन या किसी भी क्रिएटिव काम की विडियो अपलोड की जा सकती है| अगर आप ठीक से इसकी मार्केटिंग करें तो एक समय के बाद अपने आप आपको इसका अच्छा फीडबैक मिलना शुरू हो जाएगा| इंटरनेट स्टार्स के ऐसे कईं उदाहरण आपको मिल जायेंगे जो टीवी, फिल्मों, या प्रेस नहीं बल्कि इंटरनेट के माध्यम से प्रसिद्ध हुए| इंटरनेट पर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का काम कानून के दायरे में रहकर कर सकता है| यहां पूरी तरह से फ्री और फेयर कॉम्पीटीशन होता है| यूटयूब पर वीडियो अपलोड करके आप उसे दोस्तों से शेयर कर सकते हैं जो उन्हें आगे और लोगों से शेयर करके आपको ज्यादा से ज्यादा विसिटर्स दिलवा सकते हैं और ऐसे में आपकी वीडियो गूगल के सर्च रिजल्ट में भी दिखने लगेगी| इसकी के साथ आप उसे फेसबुक, ट्विटर आदि पर भी शेयर कर सकते हैं| ये सभी साइट्स फ्री सर्विस देती हैं और लोग इन साइट्स को अपने काम को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं| आपको केवल अपने काम की समझ होनी चाहिए| इंटरनेट किसी भी काम को बड़े पैमाने पर प्रमोट करने का एक सशक्त माध्यम हो सकता है| ये जो कुछ भी इंटरनेट पर प्रमोट करते हैं उसे ऑनलाइन प्रमोशन कहते हैं और SEO ऑनलाइन प्रमोशन का एक हिस्सा होता है|


जैसे जब भी कोई ऑनलाइन सर्च कर रहा हो गूगल पर आपकी वेबसाइट से सम्बंधित चीज़  तो आपकी वेबसाइट गूगल के पहले 10 रिजल्ट्स में या आगे के रिजल्ट्स में आनी चाहिए जिससे सामने वाला व्यक्ति आपकी वेबसाइट को देखे और अगर उसे वो अच्छी लगे तो वो उसे पढ़ेगा भी और दोस्तों से शेयर भी करेगा| अपने उत्पाद और सेवाओं के प्रचार के इस तरीके को ऑनलाइन प्रमोशन कहते हैं और जब आप ये गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन के संबंध में करते हैं तो उसे सर्च इंजन ऑप्टीमाईजेशन या SEO कहते हैं| फ़र्ज़ कीजिए कि दिल्ली में आपकी कोई दुकान है कंप्यूटर की और आप चाहते हैं कि आपको ऐसे कुछ ग्राहक मिलें जो ऑनलाइन ही आपके उत्पाद खरीद लें| जैसे कि दिल्ली का ही कोई लैपटॉप आया है नए मॉडल का और आप चाहते हैं कि शुरुआत आप दिल्ली के ग्राहकों से ही करें| ग्राहक भी अक्सर अपने शहर से ही चीजें लेना ज्यादा पसंद करते हैं| ऐसे में वो गूगल पर कुछ इस तरह सर्च करते हैं जैसे डैल लेटेस्ट मॉडल, डैल लैपटॉप इन डेल्ही, बेस्ट प्राइस इन डेल्ही, बेस्ट प्राइस फॉर लैपटॉप, चीपेस्ट डैल लैपटॉप इन डेल्ही आदि| अगर आपने अपनी वेबसाइट SEO फ्रेंडली बनाई है तो यकीनन आपकी वेबसाइट गूगल सर्च के पहले 10 रिजल्ट्स में नज़र आएगी और ऐसा यूज़र आपकी वेबसाइट पर ज़रूर आएगा|


आप अपनी वेबसाइट किन ग्राहकों के लिए बना रहे हैं उसमें प्रोडक्ट के साथ शहर या राष्ट्र का नाम देना जैसी कुछ 4-5 चीजें हैं जिनको मद्देनज़र रखते हुए आपको अपनी वेबसाइट बनानी चाहिए और 4-5 महीने तक उस पर काम करना होगा जिससे धीरे-धीरे गूगल उसे पहचानना शुरू करेगा और आपको निछ (केटेगरी) रैंकिंग देगा| जैसे आपने वेबसाइट बनाई कंप्यूटर पर और जगह रखी दिल्ली तो ये वेबसाइट गूगल फ्रेंडली तरीके से बनाएं जिससे कि जो भी ग्राहक आए वो दिल्ली वाले ही हों और आपके प्रोडक्ट में रुचि रखते हों|  वेबसाइट को इस तरीके से बनाना कि गूगल या किसी भी और सर्च इंजन के ज़रिए टार्गेटेड ट्रैफिक मिले उसे SEO कहते हैं|


मान लीजिये दिल्ली में  आपकी एक कंप्यूटर की दुकान  है जिसके नाम में "कॉम्प" या "कंप्यूटर" है| अब आप चाहते हैं कि कंप्यूटर का ही एक ऑनलाइन स्टोर भी हो जहाँ दिल्ली के ग्राहक आसानी से ऑनलाइन ही आपका प्रोडक्ट खरीद सकें तो दुकान के नाम जैसा ही अपने ऑनलाइन स्टोर का नाम भी रखिए जैसे compdelhi, bestpricecomputer, cheapcomputerdelhi इनमें डेल्ही और कंप्यूटर जैसे मुख्य शब्द आ गए हैं साथ ही चीप शब्द भी है जिसे लोग आमतौर पर किसी भी वस्तु की कीमत जानने के लिए अक्सर लिखते हैं| इस शब्द से सर्च इंजन में बड़ा फायदा मिलता है| ऐसे ही कुछ मूलभूत नियम हैं जिन्हें अपनाकर आप एक बढ़िया SEO साइट बना सकते हैं| सबसे पहले होता है नाम, यदि नाम कीवर्ड रिच होगा तो वो आपकी वेबसाइट को बहुत फायदा देगा| कीवर्ड यानी वह शब्द जिसे लोग अक्सर किसी चीज़ को गूगल में ढूँढने के लिए प्रयोग करते हैं| दिल्ली के कंप्यूटर ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर, दिल्ली के साथ-साथ चीप शब्द भी वेबसाइट के नाम में लगा सकते हैं या qualitycomputersdelhi, bestpricecomputerdelhi आदि नाम  रख सकते हैं| नाम पसंद करने के बाद डॉट कॉम लगाकर आपको उसका डोमेन नेम खरीदना होगा| godaddy.com , namecheap.com, name.com आदि कुछ वेबसाइट्स हैं जहाँ से आप डोमेन नेम खरीद सकते हैं| इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना मनपसंद नाम डालें और देखे की वह नाम उपलब्ध है या नहीं| अगर उपलब्ध होगा तो साथ ही उसकी कीमत भी लिखी होगी| डॉट कॉम की सालभर की कीमत तकरीबन 10 से 11 डॉलर होती है और अगर आपका कोई बजट है तो आप सस्ते एक्सटेंशन भी ले सकते हैं जैसे डॉट इन्फो| ये डॉट कॉम के मुकाबले आधी कीमत में मिल जायेंगे और godaddy पर तो और भी सस्ते मिल जाएंगे| सर्च इंजन के हिसाब से तो डॉट कॉम ही सबसे बेहतर और लोकप्रिय एक्सटेंशन है| जब वेबसाइट्स बनना शुरू हुई थी तब सबसे पहली साइट डॉट कॉम से ही बनी थी| डोमेन नेम खरीदने के बाद आप आसानी से पेपाल या क्रेडिट कार्ड के ज़रिए इसका भुगतान कर सकते हैं| डोमेन नेम का रिन्यूवल हर साल उसी कीमत पर आसानी से हो जाता है| डोमेन नेम किसी भी वेबसाइट की पहली आधारशिला है जैसे cheapcomputrsdelhi.com आपकी कंप्यूटर सम्बंधित वेबसाइट का नाम हो गया| 


अब अगला कदम है वेब  होस्टिंग यानी वेब स्पेस| कोई भी दुकान डालने के लिए हमें जगह की ज़रूरत होती है उसकी प्रकार इंटरनेट पर भी स्टोर शुरू करने के लिए जगह की आवश्यकता होती है| तो मूल रूप से किसी भी वेबसाइट के लिए हमें नाम - डोमेन नेम, वेब स्पेस - होस्टिंग और सामान की ज़रूरत होती है| अब आपको वेबसाइट तैयार करने की ज़रूरत है| हर वेब होस्टिंग कंपनी वेबसाइट बनाने के लिए ऑटोमेटिक सॉफ्टवेर देती है| यदि आपको समझ ना आए तो आप किसी से बनवा लें यह बहुत आसन होता है| मूलरूप से आपको एक स्टोर बनाना है, वो तैयार हो जाएगा आपको बस मैनेजमेंट करने की ज़रूरत है| जो भी प्रोडक्ट्स आप बेचना चाहते हैं जैसे लैपटॉप तो अगर डैल के पांच मॉडल्स हैं तो उनका विवरण, कीमत आदि डाल दीजिए| अगर आप कंप्यूटर पार्ट्स अलग से बेचना चाहते हैं जैसे प्रोसेसर, मदरबोर्ड, रैम, स्पीकर्स तो उनका विवरण तस्वीर सहित डाल सकते हैं| भुगतान के लिए आप क्रेडिट कार्ड या पेपाल ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसर को अपनी वेबसाइट पर जोड़ सकते हैं| नेट बैंकिंग से भी अपने बैंक अकाउंट को जोड़ दें और अपनी वेबसाइट पर डाल दें जिससे लोग आसानी से पेमेंट कर सकें| आजकल सब ऑटोमेटिक होता है बस एक बार सब सेटअप करने की ज़रूरत होती है| वेबसाइट तैयार हो जाने पर बस सही प्रमोशन की ज़रूरत होती है जिसके कुछ तरीके होते हैं जिनके बारे में अगले आर्टिकल में पढ़ेंगे|

No comments:

Post a Comment